लाल परी फेम सिंगर सिमर कौर की आवाज में आर सिरीज रिलीज कर रहा है म्युज़िक वीडियो ‘कजला’ रेहा खान ने किया अभिनय

मुम्बई. प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस रेहा खान अब नया म्युज़िक वीडियो लेकर आ रही हैं जिसका नाम है “कजला” ये शानदार म्युज़िक वीडियो म्युज़िक लेबल आर सीरीज से रिलीज हो रहा है.

इस गाने को “लाल परी” गीत गाने वाली सिंगर सिमर कौर ने आवाज दी है. गाने को सिमर कौर के साथ लव दत्ता ने गाया है. म्युज़िक विडिओ में रेहा खान और लव दत्ता ने फीचर किया है. इमोशन और सदाबहार म्युज़िक के तालमेल से भरे इस गाने को डायरेक्ट किया है वरुण बिल्ला ने जबकि इसके लीरिक्स और कंपोजिशन तैयार किए हैं लव दत्ता और बिग शंकि डी ने. म्युज़िक वीडियो के डीओपी प्रभ सैनी, म्युज़िक प्रोड्यूसर ग्रामी, इपी हिमांशु अग्रवाल हैं.

रेयानतो स्टूडियोज के प्रॉडक्शन मे तैयार “कजला” गाने को लेकर रेहा खान बहुत उत्साहित हैं. गाना चंडीगढ़ मे शूट किया गया है और बहुत ही खूबसूरत है उन्हें विश्वास है कि ये गीत भी लाल परी जैसा ब्लॉकबस्टर सिद्ध होगा. बता दें कि रेहा खान ने अपनी म्युज़िक कंपनी आर सीरीज आर सिरीज से कई हिट गाने रिलीज किए हैं.

रेहा खान एक एनजीओ फरिश्ता सोशल फाउंडेशन भी चलाती हैं जिस के अंतर्गत वह जरूरतमंदों को राशन किट, स्वीट्स और ड्राई फ्रूट्स देकर मदद करती है.

फ़िल्म अभिनेत्री और सोशल एक्टिविस्ट रेहा खान को दिव्यांगों की मदद करना पसन्द है.

मुंबई प्रतिनिधी : रमाकांत मुंडे

लाल परी फेम सिंगर सिमर कौर की आवाज में आर सिरीज रिलीज कर रहा है म्युज़िक वीडियो ‘कजला’ रेहा खान ने किया अभिनय

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *