“गेम ऑफ ग्लैमरस” नया रियलिटी शो का हुआ मुहूर्त, दिखेगा रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

“गेम ऑफ ग्लैमरस” नया रियलिटी शो का हुआ मुहूर्त, दिखेगा रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

“गेम ऑफ ग्लैमरस” नया रियलिटी शो का हुआ मुहूर्त, शो में है इंटरटेनमेंट, टास्क और ग्लैमर

इंटरटेनमेंट, टास्क, ग्लैमर से भरपूर रियलिटी शो “गेम ऑफ ग्लैमरस” का मुहूर्त संपन्न, दिखेगा रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

5 फरवरी 2022 को नया रियलिटी शो ‘गेम ऑफ ग्लैमरस’ का मुहूर्त संपन्न हुआ। इस शो का निर्माण अलका स्टार फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले किया जा रहा है। इंटरटेनमेंट, टास्क, ग्लैमर से भरपूर रियलिटी शो के डायरेक्टर सरगम पटेल हैं, जो एक फीमेल ऐड गुरु भी हैं। वे कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी को डायरेक्ट कर चुकी हैं। सरगम पटेल एडवर्टाइज इंडस्ट्री में फास्ट वर्किंग के लिए फेमस हैं। इस शो को होस्ट कर रहे हैं टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार पर्ल पुरी और अलका सिंह। इस शो के प्रोड्यूसर दीपक भाऊ और अलका सिंह हैं। को-प्रोड्यूसर रणवीर मिश्रा और प्रथमेश बेरगे हैं। यह काफी यूनिक और अब तक के टेलीकास्ट हुए रियलिटी शो से बिल्कुल अलग है। इस शो में आपको और भी सेलिब्रिटी गेस्ट देखने को मिलेंगे, जैसे पुनीत वशिष्ठ, चेतन हंसराज, और करण वीर मेहरा। इस शो में 9 ग्लैमरस मॉडल्स कंटेस्टेंट देखने को मिलेंगे, जो इंडिया से और वर्ल्ड के दूसरे कंट्री से भी इस शो का हिस्सा बनी हैं। इस शो में इंटरटेनमेंट है, अलग-अलग टास्क है और ग्लैमर भी है। “गेम ऑफ ग्लैमरस” शो आपको सिर्फ रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही देखने को मिलेगा। इस शो को लेकर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, आर्टिस्ट सहित पूरी टीम एक्साइटेड है। यह रियलिटी शो ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट करेगा।

  

“गेम ऑफ ग्लैमरस” नया रियलिटी शो का हुआ मुहूर्त, दिखेगा रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *