First Look Of Pawan Singh’s Biopic Film POWER STAR Launched

First Look Of Pawan Singh’s Biopic Film POWER STAR Launched

पवन सिंह की रियल और रील लाइफ बनी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट रिलीज

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी स्टार के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म में खुद उसी अभिनेता ने खुद का किरदार जिया है। जी हाँ! यह भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है जब पॉवर स्टार फ़िल्म में खुद  पावर स्टार पवन सिंह ने केंद्रीय भूमिका निभाई है। इस फिल्म में पवन सिंह और सुपरस्टार ऐक्ट्रेस मधु शर्मा की लाजवाब जोड़ी दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इससे पहले भी इनकी जोड़ी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। जब भी पवन सिंह और मधु शर्मा एक साथ स्क्रीन शेयर किये हैं, तो उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई है। एक बार फिर वे एक साथ बहुचर्चित फिल्म ‘पावर स्टार’ लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया है।

पावर स्टार का फर्स्ट लुक टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट से रिलीज किया गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक में पवन सिंह हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दिखाया गया है कि पवन सिंह फुल टीशर्ट और जींस पहने हुए गुस्से में खड़े हैं। उनके आगे दो आदमी अपना चेहरा ढके हुए पवन सिंह पर अटैक करने के पोज में दिख रहे हैं। बैक ग्राउंड में रात के अंधेरे को लाईट का उजाला चीरता हुआ प्रतीत हो रहा है। कुल मिलाकर पॉवर स्टार फ़िल्म का यह फर्स्ट लुक काफी अट्रैक्टिव और शानदार बनाया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही पवन सिंह इस लुक की खूब प्रशंसा की जा रही है। फर्स्ट लुक के इस पोस्टर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

सूत्रों से पता चला है कि फ़िल्म पवन सिंह की लाइफ स्टाइल पर आधारित है, रीयल लाइफ में जैसे पवन सिंह हैं, वैसे ही इस फ़िल्म में भी वे दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग के समय से ही लोग पवन सिंह का नाम न लेकर पावर स्टार ही बुलाने लगे हैं। इस फ़िल्म के निर्माण में निर्माता मधु शर्मा और समीर आफताब ने दिल खोलकर खर्च किया है। उनका उद्देश्य इस फ़िल्म से पैसा कमाना नहीं बल्कि सबको एक अच्छी फ़िल्म दिखाना है। उन्होंने बड़ा रिस्क इसीलिए लिया है ताकि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊँचाई छुए। वहीं फ़िल्म निर्देशक फ़िरोज़ ख़ान की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म का बहुत ही उम्दा डायरेक्शन किया है। उनकी और पवन सिंह की ट्यूनिंग बहुत अच्छी है, उन्होंने पवन सिंह की लाइफ स्टाइल को बहुत ही अच्छे से प्रेजेंट किया है।

गौरतलब है कि मैड्ज मूवीज बैनर के तले बिग स्केल पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफ़ताब हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है, उन्होंने हार्ट टचिंग फ़िल्म की मेकिंग किया है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात की जाय तो इसमें पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आएंगे। साथ ही साथ ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, आस्था सिंह की विशेष उपस्थिति इस फ़िल्म में होगी। फ़िल्म के डीओपी वासु हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखा है।

 फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर, रामचन्द्र यादव हैं। पटकथा, संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। जंगली म्यूज़िक टीम मंदार ठाकुर, गौरी यादवाडकर, नीलकंठ पंडित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम ​​आकाश ने गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर  एस. मल्लेश, कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं।  कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान, आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। कॉस्ट्यूम विद्या – विष्णु का है। इस फ़िल्म का म्यूज़िक बहुत जल्द टाइम्स म्यूज़िक भोजपुरी ( जंगली म्यूज़िक) पे रिलीज़ होने वाला हैं ।

https://www.instagram.com/p/C8iw4UZy5Lc/

   

First Look Of Pawan Singh’s Biopic Film POWER STAR Launched

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *