Indranee Talukder paired with Rajpal Yadav in Film Aparichit Shakti

Exclusive News by Fame Media

Indranee Talukder beauty from Assam, Guwahati, who has done film’s in Regional languages like Tamil, Telugue,Assamese and Magahi, is also active in Bollywood. After appearing in film ‘Lateef’, with Nawazudin Siddiqui, is now coming in “Aparichit Shakti” opposite Rajpal Yadav, which is releasing soon.

Indranee has acted in film’s like ‘Lateef’, ‘Majanugiri’ & ‘Deven Misir’, which was appreciated by cinegoers, beside this she is also coming in ‘Horror Love Story’s and ‘Freinds Forever’, recently she has acted in film ‘Khandala Night’  and “An  Acid Attack case” beside this Indranee has done many regional films.

Indranee is very excited about “Aparichit Shakti”, where Rajpal Yadav is in double role, one character is a simple young boy,  other one is a character who gets some unknown power, where Indranee plays a important role in his life. Film is a Psycho Drama and will spellbound the cinema lovers.

 

इंद्राणी तालुकदार, राजपाल यादव के साथ फ़िल्म “अपरिचित शक्ति” में।

आसाम, गुवाहाटी की सुन्दरी इंद्राणी तालुकदार, तमिल, तेलगु एवं मगही भाषा की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी सक्रिय है, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ ‘लतीफ’ फ़िल्म करने के बाद अब राजपाल यादव के साथ फ़िल्म “अपरिचित शक्ति” में नज़र आएंगी, जो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है।

इंद्राणी द्वारा अभिनीत फिल्में ‘लतीफ’, ‘मजनुगिरी’, ‘देवेन मिसिर’, प्रदर्शित हो चुकी है, और दर्शकों का भरपूर प्रतिसाद मिला है, इनके अलावा वे ‘हॉरर लव स्टोरी’, ‘फ्रेंड्स फॉरएवर’ में भी नज़र आएंगी, अभी तत्काल में एसिड अटैक पर आधारित फिल्म ‘खंडाला नाईट’ की शूटिंग कर चुकी हैं, अन्य कई प्रादेशिक भाषा की फिल्में इंद्राणी कर चुकी हैं।

इंद्राणी का कहना है, की इस फ़िल्म “अपरिचित शक्ति” में उनका किरदार बेहद चुनौती पूर्ण है, फ़िल्म में राजपाल यादव दोहरी भूमिका में हैं, एक सीधे साधे युवक की भूमिका में उनके समक्ष गुंजन पंत हैं, दूसरी भूमिका में वो एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में है जिसे एक अपिरिचित शक्ति प्राप्त होती है, और उनके साथ इंद्राणी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही है। यह फ़िल्म एक सायको ड्रामा है, जो बेहद दिलचस्प बनी है।

 

————Fame Media(Wasim Siddique)

Print Friendly, PDF & Email